ढलान में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक गंभीर रूप से घायल

दैनिक रेवांचल टाइम्स – बजाग थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग 30 किलोमीटर दूर वन ग्राम पंडरी पानी में एक ट्रैक्टर ढलान पर अनियंत्रित होकर पलट गया।बताया गया कि हादसा कमलेश के घर के समीप हुआ, जिसमें ट्रैक्टर चला रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक को तत्काल बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल की पहचान जितेंद्र मरावी (उम्र 17 वर्ष), पिता रमेश मरावी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र अपने मामा, भूतपूर्व सरपंच के स्वामित्व वाले ट्रैक्टर से पैरा लेने जा रहा था। इसी दौरान ढलान पर ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और पलटने से वाहन के चारों टायर ऊपर हो गए।
गनीमत रही कि हादसे के समय ट्रैक्टर में चालक के अलावा कोई अन्य मौजूद नहीं था, और एक बड़ा हादसा टल गया।