मंडला जिले के सभी 13 थानों में साइबर डेस्क की स्थापना
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में साइबर अपराधों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु मंडला पुलिस द्वारा जिले के सभी 13 थानों में साइबर डेस्क की स्थापना की गई है। प्रत्येक थाने में 01 उप निरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक तथा 02-02 आरक्षक/प्रधान आरक्षक को साइबर डेस्क हेतु कार्य के लिए आदेशित किया गया है। इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिला मुख्यालय मंडला में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया, दो सत्रो मे आयोजित प्रशिक्षण में उन्हें नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP – www.cybercrime.gov.in) के माध्यम से शिकायत दर्ज करने, उसकी मॉनिटरिंग करने तथा प्रभावी कार्रवाई की प्रक्रिया में प्रशिक्षित किया गया। प्रत्येक पुलिस स्टेशन में साइबर डेस्क स्थापित किए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों के लिए साइबर अपराधों की रिपोर्ट करना और समय पर सहायता प्राप्त करना आसान बनाना है, खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में साइबर अपराध की शिकायतों की रिपोर्टिंग और निवारण को सुविधाजनक बनाने के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर को भी मजबूत किया जा रहा है।
थानों में साइबर डेस्क की स्थापना से आमजन को
त्वरित सहायता:
साइबर अपराध की स्थिति में लोगों को नजदीकी थाने में ही शिकायत दर्ज हो सकेगी।
समयबद्ध कार्यवाही:
प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर तत्काल कार्रवाई प्रारंभ की जा सकेगी, जिससे धोखाधड़ी की राशि को रोका जा सकता है।
सहज और सुलभ प्रक्रिया:
साइबर डेस्क पर मौजूद पुलिसकर्मी नागरिकों को पूरी प्रक्रिया समझाएंगे और शिकायत दर्ज करने में सहायता करेंगे — इससे तकनीकी जानकारी की कमी होने पर भी कोई समस्या नहीं होगी।
साइबर जागरूकता में वृद्धि:
साइबर डेस्क के माध्यम से लोगों को फिशिंग, OTP फ्रॉड, सोशल मीडिया अपराध आदि से बचने की जानकारी भी दी जाएगी।
स्थानीय स्तर पर समाधान:
अब साइबर अपराध से संबंधित समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही संभव हो पाएगा — इससे समय, यात्रा और परेशानियों में कमी आएगी।
📞 साइबर हेल्पलाइन – 1930
🌐 शिकायत हेतु पोर्टल – www.cybercrime.gov.in
मंडला पुलिस आमजन से अपील करती है कि साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाने की साइबर डेस्क पर संपर्क करें या ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।