बिछिया पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर की कार्यवाही

37

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के थाना भुआ बिछिया में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध कार्यवाही में दिनांक 21/06/ 25 को विश्वसनीय सूत्रों द्वारा थाना प्रभारी बिछिया को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम छपरातला मे सदन साहू नाम का व्यक्ति अवैध रूप से गांजा अपने कब्जे में रखा हुआ है ,थाना प्रभारी बिछिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर थाना बिछिया से कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया,
टीम द्वारा ग्राम छपरातला पहुंचकर आरोपी सदन साहू पिता हल्के साहू उम्र 40 साल निवासी ग्राम छापरतला थाना बिछिया के कब्जे से कुल
00.9600 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया , मौके पर कार्य कार्यवाही करते हुए वापसी पर थाना में अपराध क्रमांक 242/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई !
कार्यवाही में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे ,उप निरी. प्रवीण मालवी ,आरक्षक अरविंद बर्मन , संजय कटरे, हेमंत शिव, रजनीकांत, गजरूप सिंह, महिला आरक्षक सुलोचना का विशेष योगदान रहा ,

Leave A Reply

Your email address will not be published.