श्री पातालेश्वर धाम में सजेगा 24वां फलाहारी भंडारा, शिव शक्ति सेवा मंडल की बैठक आज

*रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा*
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा भव्य आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। आगामी 15 फरवरी को श्री पातालेश्वर धाम में आयोजित होने वाले ’24वें विशाल फलाहारी भंडारे’ की रूपरेखा तैयार करने हेतु रविवार, 4 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है।
महालक्ष्मी मंगल भवन (छोटा तालाब के सामने) में शाम 6 बजे से आयोजित इस बैठक में मंडल का वार्षिक प्रतिवेदन और आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा। मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम की भव्यता और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी जिम्मेदार सेवादारों एवं सहयोगियों की उपस्थिति अनिवार्य है। बैठक में प्राप्त सुझावों के आधार पर ही आगामी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा।