तहसील मुख्यालय घुघरी में नहीं रुक रहा मुर्रम का अवैध उत्खनन

49

 

स्थानीय प्रशासन और जिला खनिज अधिकारी मूंद बैठे है आंखे

रेवांचल टाइम्स मंडला- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला जिले में उत्खनन और प्राकृतिक संपदा का दोहन बेखौफ तरीके से संचालित हो रहा है
जहां जिसका मन करता है वहां अपने हिसाब से खुदाई करके अपना फायदा पूरा कर लेता है
वहीं जिले में कहीं भी कोई मुर्रम की खदान स्वीकृत नहीं है फिर भी लोग अपने हिसाब से खुदाई करके निजी स्वार्थ के चलते प्राकृतिक संपदा का दोहन करते नजर आ रहे है मैदान हो या निजी सरकारी जमीन से मुर्रम उत्खनन करते हैं
ऐसा ही मामला तहसील मुख्यालय घुघरी का जहां पर खनन माफियाओं का खुला खेल चल रहा है जहां पर बेखौफ होकर जहां मन हुआ वहां से मुर्रम खुदाई करके निजी लाभ के चलते प्राकृतिक सौंदर्य को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं
वहीं जब कुछ स्थानीय लोगों से चर्चा की गई तो पता चला की मुर्रम तो सभी निर्माण कार्य में लगते हैं लेकिन कहीं भी कोई भी खुदाई करके शासकीय भूमि हो या निजी भूमि में खुदाई करके राजस्व को हानि पहुंचाई जाती है
वहीं नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि ये जो जे सी बी और ट्रैक्टर है ये घुघरी के ही जनप्रतिनिधि का है जो कि ठेकेदारी भी करते हैं
अब देखना ये है अवैध उत्खनन पर स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला खनिज विभाग क्या कार्रवाई करेगा या फिर केवल खनन माफियाओं को अभयदान दे दिया जायेगा..

इनका कहना है
आपने मुझे जानकारी दी है लेकिन एक बार तहसीलदार साहब या स्थानीय थाना में जानकारी दे दिया करें वो लोकल हैं वो पहले आ जायेंगे फिर भी कल मैं टीम भेजकर दिखवा लेता हूं
हितेश बिसेन
प्रभारी जिला खनिज अधिकारी
मंडला

Leave A Reply

Your email address will not be published.