थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही – CEIR पोर्टल के माध्यम से 23 मोबाइल फोन खोजकर किए गए सुपुर्द

31

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में दिनांक 22 जून 2025 थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से तकनीकी विश्लेषण एवं प्रयासों के बाद कुल 23 गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रेस कर वास्तविक धारकों को सुपुर्द किया गया।

इस अवसर पर साइबर डेस्क महाराजपुर द्वारा मोबाइल प्राप्त करने आए नागरिकों एवं उनके परिजनों को साइबर जागरूकता हेतु पंपलेट वितरित किए गए, जिनमें ऑनलाइन धोखाधड़ी, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, ओटीपी/लिंक शेयरिंग से संबंधित सतर्कता संबंधी जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन में जिले के सभी थानों में गुम / चोरी मोबाइलों की खोजबीन हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अब तक लगभग 1700 मोबाईल सर्च कर लौटाए गये। महाराजपुर प्रभारी एवं उनकी टीम की यह सराहनीय पहल तकनीक के माध्यम से जनता को त्वरित सहायता देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

जनहित में अपील:-
यदि किसी नागरिक का मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाता है, तो वह तत्काल निकटतम थाने में जाकर CEIR पोर्टल के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही कर मोबाइल को ट्रेस करने के हरसंभव प्रयास किए जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.