विद्यार्थी परिषद नैनपुर ने चलाया सदस्यता अभियान

54

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के नैनपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक भारतीय छात्र संगठन है। जिसका उद्देश्य छात्र हित वह राष्ट्रहित है। विद्यार्थी परिषद का नारा है ज्ञान शील और एकता है। विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 74 वर्षों से राष्ट्र हित व विद्यार्थी हित में सदैव अपना योगदान देता आया है इसके साथ ही समय-समय पर राष्ट्र की युवा पीढ़ी को राष्ट्रहित में सजग रहकर देश के प्रति अपने दायित्वों का बोध भी कराता आया है। एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आर्यन झारिया ने बताया कि अभाविप छात्र हित के साथ साथ समाज हित के लिए भी काम करती है। सदस्यता अभियान में एबीवीपी के कार्यकर्ता स्कूल केंपस कॉलेज केंपस एवं अन्य शैक्षणिक स्थान तक पहुंचकर विद्यार्थी परिषद की सदस्यता के माध्यम से नगर में समस्त विद्यार्थियों को सदस्यता अभियान के माध्यम से जोड़ने का लक्ष्य लिया गया है।।जो नगर के विद्यालय महाविद्यालय पहुंचकर विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण कराएंगे। इसी क्रम में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक नवीन कन्या शाला स्कूल नैनपुर में आज अभियान चलाया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.