समाचार का हुआ असर आदिवासी बाहुल्य इमली टोला के वार्डो में पेयजल की भारी संकट रहा

86

ग्राम पंचायत ने वार्डो में पेयजल हेतु भेजा पानी टैंकर

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र इमली टोला में पेयजल की भारी समस्या को समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित हुआ। जिससे पर ग्राम पंचायत ने खबर को अपने संज्ञान में लिया और इमली टोला में पेयजल के लिए पानी टैंकर की व्यवस्था कराया। बता दें कि नल जल योजना के तहत लगा मोटर खराब हो जाने से पेयजल सप्लाई बंद हो गया। जिससे आमजनों को पेयजल के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा था। हैंडपम्प गर्मी के समय से ही हवा उगलते आ रहा है।
ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बताया है कि नल जल योजना के तहत लगा मोटर गत दिनों खराब हो जाने से इन वार्डो में पेयजल सप्लाई बंद हो गया है, इन वार्डो में पेयजल के लिए पानी टैंकर की व्यवस्था करा दी गई। नल जल योजना के तहत बोरिंग ध्वस्त हो गया है, मोटर नहीं निकल पा रहा है दुसरे बोरिंग कराने की कार्यवाही की गई है। तबतक पानी टैंकर के माध्यम से वार्ड वासियों को पानी देना प्रारंभ कर  दिया गया है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.