सद्बुद्धि के लिये संघ ने किया… सुन्दरकाण्ड का पाठ तेरहवें दिन भी अनवरत जारी रहा धरना अनशन

25

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, जबलपुर

 

रेवांचल टाईम्स – विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को श्रमसाध्य भत्ते का भुगतान,शासकीय आवासों के मरम्मत कार्य, बैकलाग कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ देने, 2008-13 कर्मचारियों के समयमान एरियर का भुगतान, शासकीय वाहनों के हो रहे खुलेआम दुरूपयोग पर रोक जैसी कर्मचारियों की बहुसूत्रीय जायज मूलभूत समस्याओं को लेकर कर्मचारी संघ द्वारा उप कुलसचिव दीपेश मिश्रा के विरूद्ध किया जा रहा क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन रविवार अवकाश के तेरहवें दिन भी अनवरत जारी रहा। आज संघ के इन्द्रनारायण केशकर को प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पुरोहित द्वारा माल्यार्पण कर धरने पर बिठाया। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह पटैल और महासचिव राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने कहा कि उप कुलसचिव दीपेश मिश्रा की सद्बुद्धि हेतु आज कर्मचारी संघ द्वारा सुन्दरकाण्ड का आयोजन भक्तिमय आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालयीन कर्मचारियों की अनेक जायज चिरलम्बित मांगों का निराकरण नहीं होने से नाराज होकर कर्मचारी संघ द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के चलते राज्य शासन द्वारा प्रभारी कुलसचिव दीपेश मिश्रा को विगत दिवस कुलसचिव के प्रभार से हटा दिया गया था, लेकिन कर्मचारी संघ दीपेश मिश्रा को विश्वविद्यालय से भी हटाने के लिये अड़ा हुआ है। इस अवसर पर संघ के रामनरेश द्विवेदी, दीनबंधु बैगा, सतेन्द्र मिश्रा, रजनीश पाण्डेय, राजू शेगोकर, राजकुमार तिवारी, शोभनाथ रैदास, विक्रम उइके, संतोष पाण्डेय आदि के साथ बड़ी मात्रा में कर्मचारी उपस्थित रहे।

(वीरेन्द्र ंिसंह पटैल) (राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला)
अध्यक्ष  महासचिव

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.