कड़ाके की ठंड में बेटियों के पैरों को मिली गर्माहट: MLB स्कूल में 200 छात्राओं को जूते-मोजे वितरित

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|मानवता और सेवा की मिसाल पेश करते हुए पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई (MLB) कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने हेतु स्नेहिल उपहार भेंट किए गए। दिलीप ट्रेडिंग कंपनी के संचालक विजय क्षत्रिय एवं श्रीमती सीमा क्षत्रिय ने अपनी पूजनीय माताजी स्व. श्रीमती रानी बाई क्षत्रिय की स्मृति में विद्यालय की 200 छात्राओं को जूते एवं मोजे वितरित किए।
*प्रेरणा और मार्गदर्शन का संगम*
यह पुनीत कार्य संस्था की प्राचार्य श्रीमती अलका श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन एवं शासकीय सेवक वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सतीश गोंडाने, वरिष्ठ शिक्षक राघवेंद्र वसूले तथा मोहित सूर्यवंशी की विशेष प्रेरणा से संपन्न हुआ। लगभग 40,000 रुपये मूल्य की इस सामग्री के वितरण से जरूरतमंद छात्राओं के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।
*नन्हे बच्चों की कविताओं ने जीता दिल*
कार्यक्रम में क्षत्रिय परिवार की नई पीढ़ी ने भी सहभागिता की। आयुष, मान्यता, मायरा और चाहत के साथ नन्हे कनिष्का एवं चिराग ने अपने हाथों से छात्राओं को उपहार भेंट किए। इस दौरान कनिष्का और चिराग द्वारा सुनाई गई कविताओं ने उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।
सफलता के लिए दिए मंत्र
श्रीमती सीमा क्षत्रिय: “जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। बेटियां खूब पढ़ें और निरंतर प्रगति करें।”
आयुष क्षत्रिय: “लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें, शिक्षकों के मार्गदर्शन का पालन करें और बेहतर परीक्षा परिणाम लाकर माता-पिता का नाम रोशन करें।”
आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने क्षत्रिय परिवार के इस निस्वार्थ सेवा भाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। उन्होंने परिवार के उज्जवल भविष्य और व्यवसाय की उन्नति के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।