मोहगांव जनपद में कृषि रथ का भव्य शुभारंभ, जनप्रतिनिधियों ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

12

दैनिक रेवांचल टाइम्स मोहगांव मंडला किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, शासकीय योजनाओं एवं उन्नत खेती की जानकारी देने के उद्देश्य से मोहगांव जनपद पंचायत परिसर से कृषि रथ का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने हरि झंडी दिखाकर कृषि रथ को रवाना किया।इस अवसर पर कृषि सभापति गोंदिया बाई, जनपद अध्यक्ष गत सिंह भवेदी, उपाध्यक्ष शिवकुमार मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य शिव पूसाम, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र साहू, नोडल अधिकारी माया हिरकने, कृषि विकास अधिकारी आर.के. मण्डले, वी.एस. धुर्वे, पूर्णिमा मरावी, गोरे लाल, संजय मनोहर जोशी सहित बड़ी संख्या में कृषक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।जनपद अध्यक्ष गत सिंह भवेदी ने कहा कि कृषि रथ किसानों के लिए जानकारी का चलता-फिरता माध्यम है। इसके माध्यम से किसानों तक शासकीय योजनाओं की सही और समय पर जानकारी पहुंचेगी, जिससे किसान लाभ लेकर अपनी खेती को अधिक उन्नत बना सकेंगे।कृषि विकास अधिकारी आर.के. मण्डले ने बताया कि कृषि रथ योजना के माध्यम से जनपद क्षेत्र के गांव-गांव तक सभी किसानों को शासकीय योजनाओं, आधुनिक कृषि तकनीक एवं उन्नत खेती की जानकारी प्राप्त होगी जिससे किसान समय पर योजनाओं का लाभ लेकर अपनी कृषि आय में वृद्धि कर सकेंगे।जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कृषि रथ के जरिए गांव-गांव जाकर किसानों को उन्नत बीज, जैविक खेती, जैविक खाद, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह कृषि रथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद क्षेत्र के सभी ग्रामों में भ्रमण करेगा, जहां किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन देने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया जाएगा।कृषि रथ के शुभारंभ से क्षेत्र के किसानों में उत्साह देखा गया। कार्यक्रम को कृषक कल्याण वर्ष 2026 के शुभारंभ की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.