स्वर साधना का संगम: मल्हार बेसिक म्यूजिक कोर्स (वोकल) वर्कशॉप का सफल आयोजन,

16

दैनिक रेवांचल टाइम्स ,, मल्हार म्यूजिक कोर्स वोकल वर्कशॉप सीजन 2025 :26 का बीस दिवसीय आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के निदेशक फादर तंकच्चन जोस एवं प्राचार्य डॉ.रेणु पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया गया। वर्कशॉप में अनुभवी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को वोकल म्यूजिक की बारीकियों से रुबरू करवाया तथा गायन, हारमोनियम, तबला, ढोलक, सिंथेसाइजर, गिटार जैसे वाद्य यंत्रों का बेसिक नाॅलेज प्रदान किया गया। वर्कशॉप के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के गीतों को सीखा और अपनी आवाज़ को विकसित करने के लिए अभ्यास किया। इस वर्कशॉप में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अनुभव उनके लिए बहुत ही उपयोगी और आनंददायक था। यह भी बताया कि वर्कशॉप के दौरान उन्हें अपने संगीत कौशल में सुधार करने का मौका मिला। वर्कशॉप का आयोजन श्रीमती माधुरी चौहान (संगीत शिक्षिका) के द्वारा किया गया। वर्कशॉप के अंतिम दिवसीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सफलतापूर्वक समापन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.