आयुषी ज्वेलर्स, कटरा मंडला डकैती एवं हत्या के प्रयास प्रकरण में 10वें आरोपी की गिरफ्तारी
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, थाना कोतवाली मंडला अंतर्गत दिनांक 20.11.2025 को आयुषी ज्वेलर्स, कटरा में हुई अंधी डकैती एवं दुकान संचालक पर फायरिंग की गंभीर घटना की विवेचना मंडला कोतवाली पुलिस द्वारा निरंतर की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 14.01.2026 को प्रकरण के 10वें आरोपी विष्णु नाथ को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2024 में ट्रैक्टर सर्विस कराने मंडला आने के दौरान उसकी पहचान रोहित भारतिया से हुई थी, जिससे लगातार मोबाइल पर संपर्क बना रहा।
अक्टूबर 2025 में मंडला बस स्टैंड पर पुनः मुलाकात के दौरान रोहित भारतिया ने उसे बताया कि आयुषी ज्वेलर्स की दुकान एवं मकान में भारी मात्रा में सोना-चांदी रखा है तथा लूट कराने पर अच्छा पैसा मिलेगा इसके बाद आरोपी विष्णु नाथ ने ग्राम मुरेरकला निवासी पंकज गौर से संपर्क कर योजना बनाई।
दिनांक 07.11.2025 को विष्णु नाथ व पंकज गौर मंडला आए, जहां *स्थानीय आरोपियों ने दुकान व मकान की रैकी कराई* तथा सभी को नर्मदा किनारे स्थित धर्मशाला में रुकवाया गया। अगले दिन सभी वापस लौट गए।दिनांक
24/11/25 को पंकज गौर ने विष्णु नाथ से सुल्तानपुर में मुलाकात कर बताया कि हम लोगों ने आयुषी ज्वैलर्स में लूट कर ली है।
लूट के बाद आरोपी को प्राप्त लूट की रकम से ₹1,500 शेष पाए गए, तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
विष्णु नाथ उर्फ शिंदे, पिता द्वारका नाथ, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम सालेगढ़, थाना सुल्तानपुर, जिला रायसेन।
जप्त सामग्री
मोबाइल फोन
नकद ₹1,500/-
*गिरफ्तार आरोपी को दिनांक 14/01/26 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।*
*अब तक की कार्रवाई*
आयुषी ज्वेलर्स डकैती प्रकरण में अब तक कुल 10 आरोपी गिरफ्तारी की जा चुकी है शेष विवेचना जारी है ।