भागीरथ सेवा विकास परिवार ने मनाया आठवां स्थापना दिवस..
रेवांचल टाइम्स – मंडला सामाजिक संस्था भागीरथ सेवा विकास परिवार मंडला आठवां स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल पौधा रोपण
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा पौधारोपण स्थान पर भूमि पूजन किया गया उसके उपरांत 11 फलदार कलमी आम के पौधे रोपण किए गए पौधों की सुरक्षा के लिए संस्था के द्वारा 11 ट्री गार्ड लगाए गए ताकि पौधे सुरक्षित रहे और सूर्यकुंड समिति भंडारा समिति द्वारा इन पौधों की देख रेख सुरक्षा सेवा हो सके ऐसा प्रयास ऐसी जिम्मेदारी समिति ने लिया पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा समिति के संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए गए इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने कहा की मंडला जिले में संस्था भागीरथ सेवा विकास परिवार लगातार सेवा के क्षेत्र में अपना प्रयास कर रहा है चाहे सिकल सेल एनीमिया रोक थाम पर जन जागरूकता अभियान हो चाहे सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर का और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हो या रक्तदान जैसे शिविरों समेत पर्यावरण के प्रति भी जागरूक रहकर यह समय-समय पर ऐसे विभिन्न प्रकार की सेवा के क्षेत्र में यह संस्था अपनी रचनात्मक भूमिका समाज के विभिन्न क्षेत्रों में निभाता है और यह लगातार 8 वर्षों से समाज में अपना इसी प्रकार अपनी युवाओं की टीम बनाकर समाज में अपना निस्वार्थ भाव से योगदान दे रहे हैं डॉ संजय कुशराम जिला पंचायत अध्यक्ष ने संस्था के सभी सदस्यों को आठवें स्थापना वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की आगे समिति अध्यक्ष अजय कुमार वंशकार ने कहा 12 अगस्त 2016 में बीएसवीपी भागीरथ सेवा विकास परिवार की शुरुआत हुई और इस संस्था को 2019 में आगे चलकर रजिस्टर्ड करवाया और यह संस्था लगातार आठ वर्षों से लगातार समाज में विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता दे रहा है समिति के स्थापना दिवस पर उस सभी वंधुओं का आभार प्रकट करता हूं जो हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप अपना सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करते रहते हैं मंडला जिले के सभी जनप्रतिनिधियों का भी आभार व्यक्त करता हूं जो समय-समय पर संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम मैं अपना महत्व समय प्रदान कर हमारा निरंतर मनोबल बढ़ाते रहते हैं और खासकर इस विशेष दिन के अवसर पर में पत्रकार जगत से जुड़े सभी पत्रकार भाई और बहनों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं जो लगातार संस्था के प्रत्येक कार्यक्रमों को अपने अखबार पर प्रेषित कर समाज तक पहुंचाने मैं हमारी सहायता करते रहते हैं कार्यक्रम में सूर्यकुंड धाम भंडारा समिति के सदस्यों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा यह समिति से हरपाल कछवाहा जनपद सदस्य उमेश कछावाहा का महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान हुआ इस अवसर पर वरिष्ठ धार्मिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर कांसकार राजा शुक्ला इंद्रेश खरया किशोर रजक संध्या कांड्रा राजेश अवधिया नारायण प्रसाद नागवंशी तारा मरावी शीतल कुमार कछवाहा दुर्गेश चोधरी आकाश पुशाम साहिल लहोरिया सुखविंदर सिंह सेरी समेत समिति के सैकड़ो सदस्य उपस्थित रहे।