*स्कूल से प्राचार्य सहित अतिथि शिक्षक गायब, चपरासी द्वारा कराई जा रही थी प्रेयर
*संकुल प्राचार्य ने किया निरीक्षण स्कूल में मिली कमियां विद्यार्थियों ने भी की शिकायत*
*नियम विरुद्ध अतिथि शिक्षक प्रयोगशाला सहायक को रखने का भी उठा मामला*
*रेवांचल टाइम्स जुन्नारदेव*
आदिवासी विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव में लगातार शिक्षा के स्तर में गिरावट हो रही है इसका मुख्य कारण शासकीय सेवकों की लापरवाही बनी हुई है जहां पर शासकीय शिक्षक शिक्षा की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं और विद्यार्थियों के भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में एक नहीं अनेकों ऐसे मामले प्रकाश में आ चुके हैं जहां पर शिक्षकों की लापरवाही और मनमानी खुलेआम दिखाई दी है।
वर्तमान में मामला जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संकुल केंद्र घानाउमरी के हाई स्कूल खिड़की कनेरी का है जहां पर स्कूल का समय 10:30 बजे ना तो स्कूल में प्रभारी प्राचार्य उपस्थित थे और ना ही अतिथि शिक्षक ऐसे में स्कूल के चपरासी द्वारा सुबह की प्रार्थना कराई जा रही थी। मौका स्थल पर संकुल प्राचार्य घानाउमरी मनोज कुमार दोहरे निरीक्षण पर पहुंचे जहां पर स्कूल में अनेकों अनियमितता और कमियां देखने को मिली। विद्यार्थियों द्वारा बताया गया की प्राचार्य हमेशा लेट ही आते हैं वह बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र से आवागमन करते हैं और कभी 12, 01 और 2:00 तक स्कूल पहुंचते हैं इसके साथ ही स्कूल में नियम विरुद्ध रखी गई अतिथि शिक्षिका प्रयोगशाला सहायक भी प्राचार्य के साथ आवागमन करती है और कभी-कभी ही आती है, किंतु संकुल प्राचार्य को उपस्थिति पंजी में उनके प्रतिदिन के हस्ताक्षर मिले।
नियम विरुद्ध रखी गई अतिथि शिक्षक प्रयोगशाला सहायक —- प्रभारी प्राचार्य बलदेव सिंह देवड़े द्वारा स्कूल में पूर्व में शासन द्वारा पदस्थ अतिथि शिक्षका प्रयोगशाला सहायक को बिना किसी कारण के पद से हटाकर अपने परिचित अन्य महिला को प्रयोगशाला सहायक अतिथि शिक्षक के रूप में पदस्थ किया गया है। वर्तमान में वह अपनी मनमानी करती नजर आ रही है जिसे प्राचार्य का खुला संरक्षण भी प्राप्त है। कभी-कभी स्कूल में आकर प्रतिदिन उपस्थिति पंजी में एक साथ हस्ताक्षर करने का मामला भी उजागर हुआ है। वहीं मिली जानकारी अनुसार संबंधित अतिथि शिक्षक के नियम विरुद्ध नियुक्ति को लेकर उच्च अधिकारी कार्यालय से उनका वेतन नहीं निकाला गया है यह भी जांच का विषय है कि नियम विरुद्ध प्राचार्य द्वारा कैसे अतिथि शिक्षक की भर्ती बिना प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में लाए कर ली गई है।
इनका कहना है —–
खिड़की कनेरी हाई स्कूल का निरीक्षण गुरुवार को किया गया। प्राचार्य 1 घंटे बाद स्कूल पहुंचे जहां पर विद्यार्थियों ने प्राचार्य की शिकायत की है साथ ही अतिथि शिक्षक प्रयोगशाला सहायक के स्कूल में ना आने और प्रतिदिन हस्ताक्षर करने का मामला भी उजागर हुआ है। उच्च अधिकारियों को इस संबंध में कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया जा रहा है।
मनोज कुमार दोहरे
संकुल प्राचार्य घाना उमरी
स्कूल के प्रभारी प्राचार्य की अनियमिता संबंधी शिकायत मिली है। इनको मूल शाला में भेजे जाने हेतु सहायक आयुक्त को पत्र लिखा जाएगा।
ओपी जोशी
विकासखंड शिक्षा अधिकारी जुन्नारदेव