*बोरगांव के लाल का कमाल: RCB के ‘ऑलराउंडर’ मंगेश यादव का सौसर में ऐतिहासिक स्वागत
*रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा*
जितेन्द्र अलबेला
कहते हैं कि अगर इरादे फौलादी हों और मेहनत में ईमानदारी हो, तो ग्रामीण अंचल की धूल से निकलकर भी आसमान छुआ जा सकता है। सौसर के बोरगांव निवासी युवा क्रिकेटर मंगेश यादव ने इस बात को सच कर दिखाया है।
आईपीएल (IPL) की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा बनने के बाद पहली बार गृह नगर पहुंचे मंगेश का क्षेत्रवासियों ने किसी नायक की तरह पलक-पावड़े बिछाकर स्वागत किया।
*सरहद से घर तक जश्न का सैलाब*
नागपुर के रास्ते सड़क मार्ग से आगमन के दौरान महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश की सीमा पर ही प्रशंसकों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। फूलों की बारिश और ‘मंगेश यादव जिंदाबाद’ के नारों के बीच युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। बोरगांव पहुंचने पर माहौल किसी उत्सव जैसा हो गया। ढोल-नगाड़ों की थाप और आतिशबाजी के साथ मंगेश को एक भव्य जुलूस के रूप में उनके निवास तक ले जाया गया।
*”RCB का भरोसा टूटने नहीं दूंगा”*
अपनी सफलता पर भावुक होते हुए मंगेश यादव ने कहा, “आज मैं जहाँ हूँ, अपने माता-पिता के आशीर्वाद और कोच के मार्गदर्शन की वजह से हूँ। RCB जैसी दिग्गज टीम द्वारा मुझे चुनना गौरव की बात है। मैं मैदान पर दिन-रात पसीना बहा रहा हूँ ताकि आईपीएल के मंच पर अपनी टीम और क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर सकूँ।”
*युवाओं के लिए बने प्रेरणास्रोत*
मंगेश यादव एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, और उनकी इस कामयाबी ने सौसर क्षेत्र के हजारों उभरते खिलाड़ियों को नई राह दिखाई है। स्वागत समारोह के दौरान युवा सरपंच पंकज दातारकर सहित कई गणमान्य नागरिक और खेल संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि मंगेश ने न केवल जिले का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
खास बातें
टीम: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में हुए शामिल।
भूमिका: बतौर ऑलराउंडर दिखाएंगे अपना जलवा।
सफलता का मंत्र: परिवार का साथ और कड़ा अभ्यास।