नैनपुर राष्ट्रीय बजरंग दल लगातार अवैध गौवंश तस्करी मैं लगाम लगा रही है

71

रेवांचल टाइम्स नैनपुर मंडला ग्राम पंचायत पिंडराई की साप्ताहिक मवेशी बाजार के ठेकेदारों द्वारा लगातार पर्चियो के तहत मवेशियों की निकासी की जा रही हैं।सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार नैनपुर विकासखंड ग्राम पंचायत पिंडरई साप्ताहिक बाजार से मवेशी या तो भैंसवाही में भेजे जा रहे हैं या चांगोटोला पशु बाजार पहुंचाये जा रहे हैं। पिछले दिवस 15/01/2026 को शाम 7:00 बजे पादरीगंज के जंगल के भीतर से राष्ट्रीय बजरंग दल नैनपुर के द्वारा सूचना के आधार पर 38 नग पशुओं को पकड़ा तथा मौका वारदात पर पशु निकासी करने वाले तस्करों के पास किसी पशु का भी परमिट अथवा रसीद नहीं पाई गई, वहीं पुलिस प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पादरीगंज के घने वीरान जंगल से तस्करों और मवेशीयो को नैनपुर लाया जा रहा था, वही समय चलते कुछ घंटे बाद खरीदी किए गए मालिक के द्वारा पादरीगंज मार्ग पर पर्ची लाकर दिखाया गया, जिसके आधार में पुष्टि कर पर्ची दिखाए जाने पर मवेशियों को छोड़ दिया गया, *लेकिन सवाल ये उठता है कब तक हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचकर साप्ताहिक बाजार के ठेकेदार पर्ची के तहत लगातार गौवंश तस्करी करते रहेंगे। ऐसे रसीदों में कैसे पहचाने जावे कि जरूरतमंद किसान पशु खरीद रहा है या जालिम कसाई।* उक्त रसीदो के द्वारा शासन प्रशासन की आंख में धूल झोंककर लगातार एक मुश्त भारी संख्या में अवैध गोवंश तस्करी की निकासी कब रुकेगी। तथा मवेशी निकासी में प्रतिबंध लगाने को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल नैनपुर द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सोप कर पिंडारई साप्ताहिक बाजार में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.