श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के भव्य निर्माण और कलश स्थापना को लेकर अहम बैठक आज

भजन सम्राट सुधीर व्यास की भजन संध्या और हनुमान जन्मोत्सव की रूपरेखा होगी तैयार

11

*​रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|श्री पंचमुखी हनुमान शनि मंदिर सेवा ट्रस्ट की एक अति आवश्यक छमाही बैठक का आयोजन आज 18 जनवरी (रविवार) को किया जा रहा है।
यह बैठक शाम 7:00 बजे से अन्नपूर्णा हॉल, पूजा लॉन में आयोजित होगी। समिति के अध्यक्ष नरेंद्र साहू की सहमति से आहूत इस बैठक में ट्रस्ट के सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है।
*​इन प्रमुख बिंदुओं पर होगी चर्चा*
​मंदिर निर्माण: मंदिर निर्माण कार्य को पूर्णता की ओर ले जाने पर विशेष विमर्श।
​मूर्ति व कलश स्थापना मंदिर में कलश स्थापना एवं भगवान शंकर जी की पंचमुखी मूर्ति की स्थापना की तिथि व तैयारियों का निर्धारण।
*​सांस्कृतिक आयोजन* देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक पंडित सुधीर व्यास की भजन संध्या एवं आगामी हनुमान जन्मोत्सव के भव्य आयोजन की योजना।
​लेखा-जोखा – नवीन समिति द्वारा पिछले 6 माह में किए गए कार्यों की समीक्षा और आय-व्यय का विवरण जनता के सम्मुख रखने पर चर्चा।
​समिति के मीडिया प्रभारी जितेन्द्र अलबेला ने बताया कि बैठक के पश्चात सभी सदस्यों के लिए स्वरुचि भोज की व्यवस्था भी मंदिर समिति द्वारा की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.