भारत आदिवासी पार्टी ने किया एकदिवसीय रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन नैनपुर में…
रेवांचल टाईम्स – मण्डला आज दिनांक 29 मई 2025 को महाराणा प्रताप जी के जयंती के शुभ अवसर पर भारत आदिवासी पार्टी के तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर मण्डला जिले के नैनपुर ब्लाक के शासकीय चिकित्सालय में सफल आयोजन किया गया तत्पश्चात मरीजों को फल वितरित कर चिकित्सक को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी की छायाचित्र भेंटकर समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत आदिवासी पार्टी के संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सिरश्याम, जिला अध्यक्ष खुशाल मार्को, संभागीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ संगीता उइके, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र मरावी, नैनपुर नगर अध्यक्ष संदीप ठाकुर एवं भारत आदिवासी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं समेत क्रिश्चियन मोर्चा की भी गरीमामय उपस्थित रही।