चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या कर फरार पति को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

47

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – बजाग थानांतर्गत वनग्राम खम्मेरा में एक शक्की मिजाज पति ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी । घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया ।जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद समीप के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।कार्यवाही के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखलाल धुर्वे पिता माहू लाल धुर्वे जाती बैगा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बौना से गुरुवार को सुबह सात बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बुधवार शाम करीब 4:00 बजे मैं अपने घर ग्राम बौना में था तब मेरा रिश्ते में ससुर नर्मदा मरावी मेरे घर आया और जानकारी दी कि तुम्हारी बहन सुकवती को उसके पति फूलचंद धुर्वे द्वारा मारपीट की गई है जिससे उसकी मौत हो गई है सूचना मिलते ही में अपने पूरे परिवार के साथ खम्हेरा पहुंचा तो मैने देखा कि मेरी बहन सुकवती मृत हालत में कंबल से ढकी हुई थी कंबल हटाकर देखा तो मेरी बहन के शरीर पर चोट के निशान थे और कपड़े भी अव्यवस्थित थे पड़ोसी सुखराम ने बताया कि रात में सुकवती हमारे घर आई थी और बता रही थी कि मेरा पति फूलचंद मुझे मारपीट कर रहा है जिससे मैं डर कर यहां आई हूं आज रात यही रुकूंगी तब सुकवती मेरी पत्नी के साथ अलग बिस्तर में सोई थी रात्रि बारह बजे आरोपी फूलचंद आया और दरवाजा को धक्का मारकर अंदर घुस गया और पत्नी के साथ मारपीट करते हुए जबरन अपने घर ले गया। मृतिका के भाई का आरोप है कि आरोपी पहले भी मेरी बहन से मारपीट करता था है और आसपास पड़ोस में बैठने भी नहीं जाने देता था वह मेरी बहन पर चरित्र संदेह करता था इसी के चलते मारपीट कर हत्या कर दिया है पुलिस ने अपराध पर धारा 103 भान्यांश का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
घटना की वरिष्ठ अधिकारीगणों को दी गई ।उनके द्वारा मामले की विधिवत जांच एवं और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश प्राप्त हुए उक्त आदेश के पालन में श्रीमान एसडीओ महोदय बजाग के मार्गदर्शन में घटनास्थल पर पुलिस एवं एफएसएल टीम के द्वारा निरीक्षण कर मृतका के शव का पंचनामा कार्यवाही की जाकर पीएम कराकर मृतका के परिजनो को अंतिम संस्कार करने हेतु सौंपा गया , प्रकरण के आरोपी घटनास्थल से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर से अलग-अलग टीम गठित की गई थी आरोपी फूलचंद धुर्वे पिता बुद्ध लाल धुर्वे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खम्हेरा की जन सहयोग के माध्यम से खम्हेरा के जंगल से गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय डिंडोरी में पेश किया गया कार्यवाही के दौरान एसडीओपी विवेक कुमार गौतम, एस आई अशोक तिवारी ,रमेश कूड़ापे, राजेश मरावी, संगीता उईके, रोहित मरकाम, की,विशेष भूमिक रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.