नेशनल हाईवे पर वायरल ‘चप्पल कांड’ का सच: जब वर्दी के रौब पर उतरा एक ट्रक ड्राइवर का आक्रोश
आरटीओ उड़नदस्ते की कथित अवैध वसूली के खिलाफ फूटा गुस्सा, मंडला के पांडुतला चेक पोस्ट पर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
मंडला।सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने प्रदेश के परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह वीडियो मध्य प्रदेश के मंडला जिले का है, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक ट्रक ड्राइवर ने आरटीओ उड़नदस्ते के प्रभारी की चप्पलों से पिटाई कर दी। यह घटना रविवार दोपहर मोतीनाला थाना क्षेत्र के पांडुतला चेक पोस्ट की बताई जा रही है, जहां आरटीओ की कथित मनमानी ने सड़क पर भारी हंगामा खड़ा कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार, रविवार को दोपहर करीब 12 से 2 बजे के बीच एक ट्रक ड्राइवर पांडुतला चेक पोस्ट से गुजर रहा था। ट्रक में कोई भी अवैध सामग्री नहीं थी, इसके बावजूद आरटीओ टीम ने वाहन को रोकने की कोशिश की। पहले से ही वसूली की शिकायतों से त्रस्त चालक ने ट्रक रोकना उचित नहीं समझा और आगे निकल गया।
आरटीओ के कर्मचारियों ने सरकारी वाहन से पीछा कर ट्रक को रोका और कथित रूप से ड्राइवर व क्लीनर से गाली-गलौज व मारपीट की। जब ड्राइवर ने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो उसका फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया गया। यहीं से हालात बेकाबू हो गए — गुस्से में तमतमाए ट्रक ड्राइवर ने अपनी चप्पल उतारकर आरटीओ प्रभारी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हंगामे में बदला विरोध, जाम से ठप हुआ ट्रैफिक
घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक ने अपना वाहन बीच सड़क पर खड़ा कर दिया, जिससे ट्रैफिक ठप हो गया। थोड़ी ही देर में आस-पास के दर्जनों ट्रक चालक और क्लीनर घटनास्थल पर जमा हो गए। भीड़ का गुस्सा इतना अधिक था कि आरटीओ की टीम को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा।
पुलिस ने की सुलह की कोशिश, कार्रवाई पर उठे सवाल
घटना की सूचना मिलते ही मोतीनाला थाना प्रभारी हेमंत बाबरिया, जो उस वक्त अवकाश पर थे, तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाइश दी और विवाद को शांत कराया।
हालांकि, सवाल यह उठता है कि जिस चेक पोस्ट को सरकार द्वारा बंद किया जा चुका है, वहां आरटीओ की टीम आखिर क्यों डटी थी?