नर्मदा जयंती के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु प्रशासन-पुलिस की संयुक्त बैठक संपन्न_।

नर्मदा जयंती पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर मंडला पुलिस सतर्क_।

8

 

दैनिक रेवाँचल टाईम्स – मंडला, आगामी नर्मदा जयंती पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से *आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को पुलिस कंट्रोल रूम* मंडला में *चुनरी यात्रा समिति, भंडारा समिति, मंदिर समिति एवं महाआरती समिति* के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई।
*बैठक में प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सभी समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।*

निर्णय लिया गया कि नर्मदा जयंती के दौरान *भंडारे सड़क किनारे नहीं लगाए जाएंगे, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित न हो एवं स्वच्छता बनी रहे*। साथ ही भंडारा समितियों को *ध्वनि विस्तारक यंत्रों का सीमित उपयोग* करने एवं *यातायात सुचारू रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग* करने के निर्देश दिए गए।

*चुनरी यात्रा समिति* को *निर्धारित समय सीमा में यात्रा संपन्न करने, यातायात नियमों का पालन करने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियंत्रित उपयोग* के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त *भंडारा एवं चुनरी यात्रा समितियों द्वारा यातायात व्यवस्था में सक्रिय सहयोग करने पर सहमति* व्यक्त की गई।

मंडला पुलिस द्वारा *आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों एवं गहरे पानी में जाने से बचें, अपने कीमती सामान एवं आभूषणों की सुरक्षा स्वयं करें, आभूषण पहनकर कार्यक्रम में आने से परहेज करें तथा बच्चों एवं बुजुर्गों पर विशेष ध्यान रखें*। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त करें*।

बैठक में एसडीएम सोनल सिदाम, एसडीओपी मंडला पीयूष मिश्रा, नायब तहसीलदार राम सिंह उलड़ी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक ललित धुर्वे, प्रकाश ठाकुर (नगरपालिका इंजीनियर) सहित विभिन्न समितियों के पदाधिकारी, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.