नायब तहसीलदार बसंत बरखानिया के साथ दो अन्य पटवारियों को स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई…
रेवांचल टाईम्स – लखनादौन विदाई एक भावुक पल होता है। साथ बिताया लम्हा हो या फिर कार्य कुशलता पर साथ आजमाएं पल भावुक कर ही देते हैं। ठीक वैसा ही माहौल लखनादौन मुख्यालय पर आदेगांव सर्किल पर देखने को मिला जहां नायब तहसीलदार बसंत बरखानिया का जिला बैतूल,पटवारी राहुल चौहान का जिला खरगोन, व जयपाल धुर्वे तहसील छपारा, स्थानांतरण होने पर राजस्व निरीक्षक मंडल कार्यालय आदेगांव पर सर्किल के सभी पटवारीयो ने राजस्व निरीक्षक नेताम के साथ नायब तहसीलदार और पटवारीयो को अच्छी तरह से अर्जित सफलता के लिए बधाई दी। पटवारी राहुल चोहान और जयपाल धुर्वे के कार्य सहयोग और कार्य कुशलता के साथ नायब तहसीलदार बसंत बरखानिया का मित्रवत व्यवहार पटवारीयो को हमेशा यादगार बना गया है। पटवारियों के मुताबिक नायब तहसीलदार के साथ काम करना वाकई बहुत अच्छा और सीखने योग्य रहा है।” नायब तहसीलदार बसंत बरखानिया और पटवारी राहुल चोहान व जयपाल धुर्वे को नई यात्रा में सफलता की पटवारियों ने शुभकामनाएं दी हैं।