गुप्त नवरात्रि में करें ये काम, जीवन के कष्टों से मिलेगा छुटकारा
26 जून 2025 गुरुवार से गुप्त नवरात्रि शुरू हो रही हैं और 04 जुलाई तक चलेगी। हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत ही धूमधाम, श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। आपको बता दें, सालभर में कुल चार बार नवरात्रि आती है। इनमें से दो को ‘प्रकट नवरात्रि’ और दो को ‘गुप्त नवरात्रि’ कहा जाता है।
प्रकट नवरात्रियों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिपूर्वक पूजा की जाती है, जबकि गुप्त नवरात्रि तंत्र साधना और 10 महाविद्याओं की उपासना के लिए जानी जाती है। गुप्त नवरात्रि विशेष रूप से साधकों और तांत्रिक साधनाओं से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत फलदायी मानी जाती है। ऐसे में गुप्त नवरात्रि के दौरान कुछ उपाय करने से जातक को विशेष लाभ मिल सकता है।