चौकी छींदा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचे लूट करने वाले तीन आरोपी…..

471

दैनिक रेवाचल टाइम्स सिवनी – पुलिस अधीक्षक सिवनी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केवलारी मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी महोदय केवलारी के सहयोग से चौकी छींदा थाना केवलारी के अंतर्गत ग्राम मोहगांव माल एवं अहरवाड़ा के बीच दिनांक 18.08.24 के करीबन रात्रि 11.30 बजे कम्पोजिट शासकीय शराब दुकान छींदा के सेल्समैन संतोष सिरसाम से अज्ञात व्यक्तियों व्दारा मोटर सायकल से पीछा करते हुये रास्ते में रोककर मारपीट कर 1,50,000 रुपये लूट लिया था जिसकी रिपोर्ट पर चौकी छींदा थाना केवलारी में अप.क्र. 346/24 धारा 309 (6) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था, जिसमें चौकी छौंदा एवं थाना केवलारी के सयुक्त टीम ने अज्ञात लूट करने वाले आरोपियों का खुलासा करते हुये, 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गये 1,50,000 रुपये में से 91,500 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल व एक मोटर सायकल बरामद किया गया बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल निरुध्द कराया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।

जप्त की गई सामग्रीः नगदी 91,500 रुपये, एक मोटर सायकल कीमत 40,000 रुपये, दो मोबाईल फोन कीमत 86,000 रुपये, कुल मशरका 2,17,500 रुपये

गिरफ्तार आरोपी-

01-झनेन्द्र उर्फ आदित्य पिता प्रहलाद विश्वकर्मा उम्र 21 साल निवासी ग्वारीघाट, जिला जबलपुर 02. मोहसिन पिता मकबूल शाह उम्र 19 साले निवासी ग्राम माल्हनवाड़ा चौकी छींदा थाना केवलारी

03. आकाश इनवाती पिता रोशन इनवाती उम्र 19 साल निवासी ग्राम छींदा चौकी छींदा थाना केवलारी

सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी- आशीष भराड़े (SDOP) केवलारी, निरी. चैनसिंह उइके (थाना प्रभारी केवलारी), उप. निरी. मनोज कुमार जंघेला (चौकी प्रभारी छौंदा), सहायतार्थ सउनि, दिनेश रघुवंशी, प्र.आर. मूलसिंह उइके, म.आर. महेश्वरी ईंडपाचे आरक्षक प्रखर सिरोहिया, देवेन्द्र मर्रापा, दुर्गेश पटेल, वीरेन्द्र चंदेल, समीर खान, मोनू डेहरिया एवं दीपक अमूले।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.