उद्यानिकी विभाग पर उठ रहे सवाल ….? आखिर व्यापक स्तर पर क्यों संचालित नहीं हो रही उद्यानिकी की योजनाएं , जांच कराए सरकार जन माँग

74

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के कृषि विभाग की तरह उद्यानकी विभाग की गतिविधियां भी मध्य प्रदेश के मंडला जिले में हकीकत के धरातल में ज्यादा दिखाई नहीं देती है जबकि इस जिले को उद्यानकी की विभाग की गतिविधियों की आवश्यकता है लोगों का मानना है कि ज्यादा से ज्यादा इस जिले में उद्यानकी विभाग की गतिविधियां संचालित की जाए लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है संपूर्ण मंडला जिले में प्रत्येक ग्राम व नगर में उद्यान विभाग प्क्या काम कर रहा है यह जांच का विषय हो गया है लोग चाह रहे हैं कि ऐसा किया जाना चाहिए प्रत्येक ग्राम व नगर अनुसार प्रत्येक किसान अनुसार ज्यादा से ज्यादा उद्यानकी की गतिविधियां संचालित की जाए ताकि इस जिले में उद्यानकी को बढ़ावा मिल सके औरलोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके लेकिन ऐसा करने में शासन प्रशासन द्वारा उद्यान विभाग को सक्रिय नहीं किया जा रहा है लोगों का आरोप है की उद्यान की विभाग की गतिविधियां कागज में ज्यादा क्रियान्वित हो रही है और हकीकत के धरातल में उद्यानकी विभाग की गतिविधियां कम की क्रियान्वित हो रही है जिसकी वजह से उद्यानकी विभाग की योजनाओं का लाभ मंडला जिले के नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है जन अपेक्षा है शासन प्रशासन द्वारा मध्य प्रदेश के मंडला जिले में ज्यादा से ज्यादा उद्यानकी विभाग की गतिविधियां संचालित कराई जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.