क्या कागज में ज्यादा हो रहा वृक्षारोपण …? कैसे आयेगी हरियाली
हकीकत के धरातल में नहीं दिख रहे परिणाम, चल रही घोर लापरवाही , धांधली औरमनमानी, बेहोशी में जवाबदार
रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सघन वृक्षारोपण का काम हकीकत की धरातल में तेजी के साथ पूरा नहीं किया जा रहा है सभी ग्रामों व सभी नगर में व्यापक स्तर पर फलदार वृक्षों का रोपण नहीं किया जा रहा है वृक्षारोपण नहीं करने की वजह से नागरिकों में नाराजगी पनप रही है वृक्षारोपण का काम हकीकत के धरातल में कब शुरू किया जाएगा लोग जानना चाह रहे हैं नागरिकों का कहना है कि प्रत्येक ग्रामों में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाए व शहरी क्षेत्र में भी ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने का काम पूरा किया जाए लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है पूर्व में लगाए गए वृक्षों की सुरक्षा व वर्तमान में लगाने वाले वृक्षों की सुरक्षा की विशेष इंतजाम की तैयारी भी नहीं की जा रही है कुल मिलाकर इस विषय में लापरवाही बरती जा रही है जन अपेक्षा है संपूर्ण मंडला जिले में व्यापक स्तर में फलदार वृक्षों का रोपण ज्यादा से ज्यादा किया जाए।