शुष्क दिवस के बाद खुलेंके बिकी देशी विदेशी शराब मंडला, घुघरी, मोहगाव, निवास, नारायनगज, में जगह जगह गाँव गाँव मे खुलेआम बिक रही अवैध रूप से शराब..

145

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले की समस्त शराब दुकानें सरकार ने बंद करने का आह्वान किया क्योंकि पूरे देश में हर्षोल्लास से आयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा गई गई जिसके चलते पूरे देश में शराब दुकानों को एक दिन के लिए शुष्क दिवस करते हुए बन्द रखा गया।
वावजूद इसके मंडला जिले के साथ साथ अन्य जगहों में संचालित शराब दुकानों को भी बन्द किया गया पर वह दुकानें केवल दिखावे के लिए बन्द की गई बन्द से पहले ही ठेकेदारों के द्वारा कुचियों के यहाँ बीती रात ही भरपूर मात्रा में शराब पहुँचा दिया गया इससे यह प्रतीत होता है कि जिले शराब ठेकेदारों को न जिला प्रशासन का भय और न ही आबकारी विभाग के जिम्मेदारो का और रही बात पुलिस का तो उनका डर तो आजकल किसी को रहा ही नही क्योंकि उनकी संलिप्तता आज हर नागरिक को पता है कोई भी अवैध कार्य करना है तो पहले थाना के प्रभारी से बात करो शायद इसी कारण बीते दिनों में पुलिस का ख़ौफ़ अपराधियों में नही दिखाई पड़ रहा है तभी तो जिले से लेकर अन्य जिलो में आज पुलिस कर्मचारियों पर अपराधी हावी दिखाई पड़ रहे बीते दिनों में एक पुलिस कर्मी की गोली लगने से मौत हो गई और वही दसरा प्रकरण भी सामने आया है जहाँ पर एक ए एस आई पर एक अपराधी ने अपनी कार से रौंद दिया जिसकी घटना स्थल में ही मौत हो गई, कही न कही जो अपराध पनपता है वह पुलिस विभाग के जिम्मेदारो के द्वारा ही आज जिले में जो अबैध कारोबारी यो के हौसले बुलंद नजर आ रहे है उसमें भी कही न कही ये व्यवस्था पुलिस की है क्योंकि उन्हें ही समाज को सुधारने और रोकने की जिम्मेदारी दी गई है पर आज कही न कही अपने निजी स्वर्थो के चलते अपराध बढ़ रहे है और पुलिस की छवि धूमिल दिखाई पड़ रही है तभी तो आज पूरे जिले में खुलेआम गाँव गाँव नगर नगर शराब ठेकेदारों के द्वारा सरेआम अपने चार पहिया वाहन में रख कर देशी विदेशी शराब को कुचियों के यहाँ पहुँचा रहे है और पुलिस सब देख कर अनदेखी कर रही है कल यही अपराधी अपने पैसों के दम पर पुलिस कर्मियों पर अपना अधिकार जताएंगे और जो पुलिस कर्मी इनकी नही मानेगा तो सिवनी या छिंदवाड़ा जैसे हालात हो सकते है। समय रहते अगर जनता और सरकार ने जिन्हें जो पावर दिया है अगर वह पावर अपराधी यो पर नही दिखा पाए तो वह दिन दूर नहीं कि ये अपराधी अपना पावर पुलिस और आबकारी खनिज विभाग पर दिखाते नजर आऐंगे।
वही जानकारी के अनुसार 22जनवरी को प्रदेश सरकार ने और माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में शराब दुकान को पूर्णतः बंद रखने का निर्देश दिया गया था लेकिन घुघरी में शायद यह नियम लागू ही नहीं हुआ या फिर प्रशासन या पुलिस विभाग की सांठ-गांठ से यह नियम केवल कागजों तक ही सीमित रह गया…
घुघरी में जगह जगह शराब का विक्रय खुलेआम प्रशासन और पुलिस की नजर के सामने बेचा जा रहा है इसके बाद भी आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन देखकर भी नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं..
वहीं नाम न बताने की शर्त पर कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि घुघरी में जिस दिन शराब दुकान बंद रहती है, उस दिन ये कुचियों के यहाँ पर आसानी से हर ब्रांड की शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है और आबकारी विभाग को पता रहता और पुलिस तो सब जानती ही है कि कहाँ पर क्या हो रहा है और क्या होने वाला है क्योंकि अपराध होने से पहले ही अपराधी माफ़िया बिना पुलिस से साठगांठ करें बिना कुछ नही कर सकते है उन्हें पता है कि सबको पैसा चाहिए वह सब सेट कर लेते है उसके बाद अपना काम करते है। वहीं कुछ अवैध शराब दुकान चलाने वाले लायसेंसी दुकान से शराब लेकर मनमाने मूल्य पर शराब का विक्रय करते हैं और शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाते नजर आते हैं…आज मंडला नगर में पूर्णत शराब बिक्री बन्द है उसके बाद भी बेनामी शराब दुकान जगह जगह और ढाबों में तो 24 घण्टे सेवा उपलब्ध हैं और ये सब विभागों की मिलीभगत से सेवा सत्कार के बाद ही शराब की बिक्री जारी है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.