मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल ने ’08 मामलो में लिया संज्ञान”
रेवांचल टाईम्स – मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ”08 मामलों में” संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।जिसमे 1 मामला मण्डला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।
मण्डला जिले के 1 मामला जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला से प्राप्त हुई है।
गांव में नहीं है एक भी आधार सेंटर, ग्रामीणों को जाना पड़ता है 22 किमी दूर…
मंडला जिले की जनपद पंचायत बिछिया के ग्राम अंजनिया में आधार सेवाएं नहीं होने से ग्राम पंचायत से जुड़े करीब 40 गांवों के लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिये परेशान होना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीणों को करीब 22 किमी दूर शहर मुख्यालय या बिछिया विकासखंड जाना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला से मामले की जांच कराकर ग्राम अंजनिया में क्या आधार सेंटर खोलने का कोई प्रस्ताव है, ग्रामीणों की समस्या को दूर कैसे किया जा सकता है ? इस संबंध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।