पूर्व सरपंच की संदिग्ध मौत से सनसनी: परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

77

मंडला। जिले के घुघरी थाना अंतर्गत ग्राम परसवाड़ में एक पूर्व महिला सरपंच की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। 21 मई को गांव के एक पेड़ से महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान ग्राम झुंडर निवासी सरोज कछवाहा के रूप में हुई है, जो पूर्व में गांव की सरपंच रह चुकी थीं।

परिजनों ने इस मौत को आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए इसे साजिशन हत्या करार दिया है। सरोज के मायके पक्ष का आरोप है कि वर्तमान सरपंच सालीक और उसका पति सरपंच पति सलिक द्वारा सरोज की हत्या की गई है। शुक्रवार को मृतका की मां मिदिया बाई और भाई महेंद्र ने एसपी से मुलाकात कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

परिजनों का आरोप है कि सलिक अक्सर सरोज से मारपीट करता था और पूर्व में भी उसे गंभीर रूप से पीट चुका है। परिवार का कहना है कि 19 मई को सरोज ने बुखार की शिकायत की थी, लेकिन अगले ही दिन उसका शव फंदे पर झूलता मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी वर्मा के निर्देश पर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम किया है और रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। एएसपी अपूर्वा किलेदार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। एफएसएल टीम और थाना प्रभारी को आवश्यक जांच के निर्देश दिए गए हैं। मृतका के भाई द्वारा दर्ज कराए गए बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.