शराब के परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही, 90 लीटर अंग्रेजी शराब व महिन्द्रा एक्सयूवी जब्त

34

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना निवास पुलिस की कार्यवाही – 90 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब सहित महिंद्रा XUV-500 वाहन जप्त

दिनांक 27.06.2025 की रात्रि में थाना निवास पुलिस द्वारा की गई गश्त के दौरान ग्राम गुंदलई कुकर्रा नाला के पास एक सफेद रंग की संदिग्ध महिंद्रा XUV-500 क्रमांक DL12CA2992 को रोकने का प्रयास किया गया इस दौरान वाहन चालक पुलिस को देखकर वाहन चालु हालत में छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें से 10 कार्टून अंग्रेजी शराब (जिनियस ट्रिपल एक्स रम), प्रत्येक में 50-50 पाव (180 मि.ली.), कुल 90 लीटर शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹60,000 बरामद किये गये साथ ही परिवहन में प्रयुक्त वाहन महिंद्रा XUV-500 की अनुमानित कीमत ₹8 लाख रुपये है। वाहन एवं शराब को मौके पर विधिवत जप्त कर उक्त घटना में फरार वाहन चालक के विरुद्ध थाना निवास में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही एसडीओपी निवास के निर्देशन में निरीक्षक थाना प्रभारी वर्षा पटेल, सउनि भुवन अतकरे, आर. अभिनव दुबे, आर. बुध्दसेन मरावी, आर. हरवंश ठाकुर, आर. नीरज एवं डायल 100 चालक आनंद महोबिया की भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.