पुलिस लाइन मण्डला में हुआ साप्ताहिक परेड एवं पुलिस सभागार में सेमिनार का हुआ आयोजन

रेवांचल टाईम्स – मंडला, आज दिनांक 27 जून 2025 को जिला पुलिस लाइन मण्डला स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया एवं उत्कृष्ट टर्नआउट वाले पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की गई। परेड में पुलिस लाइन मण्डला के बल के साथ-साथ जिले एवं कार्यालयों से आए पुलिस बल के जवान भी उपस्थित रहे।
पुलिस सभागार में विशेष सत्र का आयोजन
परेड के पश्चात भारतीय वायु सेना, नागपुर से आई विशेषज्ञ टीम द्वारा मंडला पुलिस बल को एयर रडार सिस्टम, ड्रोन तकनीक, Digi Sky पोर्टल तथा विभिन्न जोन जैसे रेड जोन एवं अन्य नो-फ्लाइंग जोन से संबंधित विशेष जानकारी साझा की गई। प्रशिक्षण के दौरान बल को आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया, निगरानी, एवं तकनीकी दक्षता बढ़ाने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मण्डला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला, रक्षित निरीक्षक, सुबेदार सहित लगभग 100 की संख्या मे बल उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण न केवल मण्डला पुलिस की तकनीकी क्षमताओं को मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि भविष्य में सुरक्षा और निगरानी के उन्नत तरीकों को अपनाने की दिशा में भी एक सशक्त पहल है।