भ्रष्टाचारियों ने निगल ली सात लाख की पुलिया बनते जगह जगह पड़ गई दरारें, जम के किया भ्रष्टाचार

91

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायतों का बुरा हाल ग्राम पंचायतों में बेख़ौफ़ तरीक़े से किया जा रहा भ्रष्टाचार सरपंच सचिव रोज़गार सहायक और उपयन्त्री मिल कर सरकारी योजनाओं में मिलने वाली सरकारी धन में लूट मचा रखी है और जनपद हो या ज़िला मुख्यालय में बैठे ज़िम्मेदार अधिकारी कर्मचारी इन भृष्टों को शिकायत में जाँच तो होती नहीं हा बल्कि उस शिकायत में जॉच के नाम पर लीपा पोती कर और कागजो का पेट भरकर शिकायत की फ़ाइल धूल खाती नज़र आती और भ्रष्टाचारी जॉच अधिकारियों की गोद में बैठे हुए नज़र आते है।

वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जनपद की ग्राम पंचायत टिकरिया में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सात लाख से बनी नवनिर्मित पुलिया, एक माह में पुलिया क्षतिग्रस्त और सरपंच सचिव उपयंत्री ने जमकर खाई मलाई…

ग्राम पंचायत टिकरिया में एक माह पूर्व बनी पुलिया में आयी दरार,ग्रामीणों की बढ़ी चिंता

मामला जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पंचायत टिकरिया का है जहां दिनांक 12/03/2025 को राज्य वित्त आयोग योजना के तहत सात लाख रूपये की पुलिया स्वीकृत की गई थी जिसका निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा किया जा रहा था आपको बता दें कि ग्राम पंचायत टिकरिया की सरपंच सचिव आए दिन अखबार की सुर्खियों में बने रहते हैं कभी बिना निर्माण के राशि निकालना तो कभी इनके द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर लेकिन इस बार तो सरपंच सचिव के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार मैं हद पार हो गई आपको बता दें कि ग्राम पंचायत टिकारिया के ग्राम कटंगी में बड़े हार के पास बनी नवनिर्मित पुलिया में दरार आ चुकी हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि पुलिया निर्माण कार्य में सरपंच सचिव के द्वारा घटिया मटेरियल का उपयोग कर एवं स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिया का गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया गया है किसके चलते पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है जो की एक जांच का विषय है जब इस विषय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मंडला से बात की गई तो उनके द्वारा जांच टीम गठित कर निर्माण कार्य की जांच करवा कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
इनका कहना है कि
मामला आपके माध्यम से संज्ञान में आया हैं मोके में बनी पुलिया की हम जॉच करवा लेते और जो भी नियम अनुसार कार्यवाही होगी वह की जायेगी
सी ई ओ जनपद
पंचायत मंडला

Leave A Reply

Your email address will not be published.