प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना ने फूलवती का सपना किया साकार

9

 

मंडला 13 सितंबर 2024

            प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना ने मंडला जिले के जनपद पंचायत मवई के ग्राम पंचायत सहजपुरी निवासी श्रीमती फूलवती करहलिया का पक्के मकान में रहने का सपना साकार कर दिया है। पहले श्रीमती फूलवती कच्चे मकान में रहती थी, उसके पास इतने रूपए-पैसे भी नहीं थे, कि वे खुद का पक्का मकान बना सकें। उसने बताया कि वह खेतीबाड़ी और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी। उसे मजदूरी से इतने रूपए-पैसे भी नहीं मिलते थे कि वे अपना पक्का मकान बना सके। उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण पक्का मकान में रहना उसके लिए सपनों के समान था। श्रीमती फूलवती बाई ने बताया कि उसे ग्राम पंचायत से सूचना मिली कि उसका नाम प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना में चयन कर लिया गया है। यह सुनकर वह बहुत खुश हुई कि अब उसका भी पक्का भवन बनेगा। उसने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना 2023-24 के तहत उसे 2 लाख रूपए और 95 मानव दिवस की मजदूरी की राशि मनरेगा से भुगतान किया गया है। जिससे उसका गांव में प्रधानमंत्री जनमन योजना से पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है और वह पक्के मकान में रहने लगी है। उसने बताया कि उसका आयुष्मान कार्ड, घर में विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री अंत्योदय योजना से निःशुल्क राशन और स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय का लाभ दिया गया है। श्रीमती फूलवती प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना का लाभ लेने के पूर्व कच्चे खपरेल के घर में निवास करती थी जिसके कारण उसे बरसात, ठंड और गर्मियांे में परेशानियांे का सामना करना पड़ता था। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना ने उसे इन परेशानियांे से मुक्त कर दिया है। श्रीमती फूलवती बाई प्रधानमंत्री जनमन योजना से पक्का आवास भवन पाकर बहुत प्रसन्न है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.