विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन पर दीप्ति जैन मैडम का तत्काल हुआ स्थानांतरण

34

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नैनपुर में विगत दिवस 11 सितंबर को नवीन विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 12वीं कला संकाय की छात्रा रुक्मणी मरावी को कालखंड के बीच होमवर्क याद करके न आने पर घुटने टेक की सजा अंग्रेजी विषय की शिक्षक दिप्ती जैन द्वारा दी गई इसके बाद छात्रा रुक्मणी बेहोश हो गई। पस्चात जब उसकी मदद के लिए अन्य विधार्थी गए तो जैन मैडम ने बाकी विधार्थीयो को बेहोश हुई रुक्मणी की मदद करने से मना किया और कहा मरती है तो मर जाने दो नाली में बहा देंगे। जबकि उक्त छात्रा रुक्मणी लगभग 15 से 20 मिनट बेहोश रही कालखंड समाप्त होने के पस्चात प्रभारी प्राचार्य दिलीप शरणागत सर ने एंबुलेंस बुला कर नैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया ओर अभिभावक को जानकारी दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनपुर को खबर लगने के पस्चात छात्र संगठन ने विद्यालय जाकर विरोध किया नगर सह मंत्री करीना तेकाम द्वारा बताया गया की छात्रा के साथ किया गया जैन मैडम द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाला अमानवीय व्यवहार, बेहोशी की हालत में छोड़कर दूसरों को भी मदद न करने देना। मरने जैसी स्थिति में छोड़ देना। यह सरासर गलत व निंदनीय है। यदि युक्त छात्रा के साथ कोई अप्रियघटना घट जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता। छात्र छात्राओं के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करने वाले तो शिक्षा जगत के लिए कलंकित साबित होते है। ओर फिर SDM महोदय जी को ज्ञापन दिया गया और मांग की गई की तत्काल सूक्ष्मता एवं निष्पक्ष जांच कर शिक्षक को निलंबित व स्थानांतरण करने की कार्रवाई की जाए। यदि तत्काल निलंबित व स्थानांतरण की कार्रवाई नहीं की जाती है तो नवीन विद्यालय निवारी नैनपुर के प्रवेश द्वार के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन धरना प्रदर्शन करने बाध्य होगा आखिर विधार्थी परिषद ने आंदोलन किया और उसका परीणाम यह निकला कि कलेक्टर द्वारा शिक्षक दिप्ती जैन मेडम स्थानांतरण करके मोचा विकासखंड बिछिया किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.