कौशल विकास यात्रा में हुए विविध आयोजन

126

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मुख्य कार्यक्रम शांतिकुंज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट महाराजपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजपुर, पंडित जवाहरलाल नेहरू हायर सेकंडरी विद्यालय महाराजपुर,बैगा विकास प्रशिक्षण संस्थान कटरा

* छात्र-छात्राओं के लिए वृहद काउंसलिंग अभियान
* राष्ट्रीय शिक्षा नीति और कौशल विकास के महत्व को युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास
* जिले के चार विकास करो में संचालित की गई यात्रा निवास मंडला बिछिया नैनपुर
आई सेट भोपाल के द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 39 वर्षों से निरंतर कार्य किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता लाने एवं करियर काउंसलिंग के उद्देश्य से देशव्यापी कौशल विकास यात्रा का आयोजन 9 सितंबर से पूरे देश में आयोजित किया गया मंडला जिले में 18 एवं 19 सितंबर को कौशल विकास यात्रा विकासखंड निवास मंडला बिछिया नैनपुर में विविध आयोजन किए गए. मंडला शहर में कौशल विकास यात्रा का प्रारंभ बैगा विकास प्रशिक्षण संस्थान कटरा से किया गया जहां पर जिले की सभी प्रशिक्षण संस्था प्रमुखों का ओरियनटेशन किया गया,
इसके पश्चात कौशल विकास यात्रा पंडित जवाहरलाल नेहरू विद्यालय महाराजपुर पहुंची जहां पर जहां पर स्कूल के छात्रों के साथ कौशल विकास यात्रा के उद्देश्यों एवं विभिन्न करियर संबंधित पाठ्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया संस्था प्रमुख श्री भारतीय जी ने विभिन्न कौशल कार्यक्रमों में स्कूल के छात्रों की उपस्थिति शुनिश्चित करने का आश्वासन दिया इस दौरान संस्था को यात्रा के मोमेंटो प्रदान किया गया एवं माइक्रोसॉफ्ट द्वारा संचालित निशुल्क कार्यक्रमों में छात्रों का पंजीयन भी किया गया!कौशल विकास यात्रा का दूसरा कार्यक्रम शांतिकुंज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट महाराजपुर में किया गया जहां पर संस्थान के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें “वर्तमान में कौशल के प्रति वर्तमान में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं छात्र-छात्राओं का रुझान “मुख्य विषय था इस संवाद कार्यक्रम में सासहभागी सभी छात्र-छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्री विनोद दुबे जी ने वर्तमान में कौशल के द्वारा अपना रोजगार स्थापित करने के प्रयास एवं शासन की विभिन्न योजनाओं को रेखांकित किया!
शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापिका ऋचा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संचालित किया, जिसमें स्कूल की सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र यादव जी ने कौशल विकास से रोजगार पाने की राह के साधन बताएं कौशल के महत्व एवं भारत सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों को रेखांकित किया प्रत्येक विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर अपने शिक्षा के साथ कौशल के विभिन्न आयामों में एक आयाम चुनकर उसे पर समय देने की बात कही
आई सेट के संभागीय प्रबंधक श्री निशांत श्रीवास्तव जी ने कौशल विकास का महत्व बताते हुए शासकीय एवं अन्य योजनाओं जैसे पीएमकेवाइ,एनएसकेएफ, डिजिटल साक्षरता,माइक्रोसॉफ्ट राइस, यूनिसेफ इत्यादि की जानकारी दी
शांतिकुंज ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन के सेंटर मैनेजर आयुष राज सिंह ने बतलाया कौशल विकास यात्रा आई सेट के द्वारा हर वर्ष संचालित की जाती है जिसमें कौशल विकसित करने के महत्व को समझने का अनूठा प्रयास किया जाता है जिससे छात्र-छात्राएं लाभान्वित होते हैं हमारी संस्था में भी कौशल विकास के निशुल्क कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं जिससे छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं आगामी समय में इलेक्ट्रीशियन,कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर, वेलनेस थेरेपी के कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.