पार्षद ने निभाया अपना वादा नाली के निर्माण कार्य से वार्ड वासियों में खुशी की लहर
प्रतिवर्ष बारिश में घरों में घुसता था नाली का गं दा पानी
रेवांचल टाईम्स मंडला – नैनपुर विगत कई सालों से परेशान वार्ड नंबर 9 काली मंदिर रहवासीयो मे पानी निकासी हेतु नाली निर्माण प्रारंभ होने से खुशी की लहर व्याप्त है। वार्ड वासियों के द्वारा बताया गया कि विगत कई सालों से काली मंदिर के सामने के क्षेत्र में पानी निकासी न होने की वजह से पानी का भराव होता था है जिसके चलते हर बारिश में नाली का गंदा पानी घरों में घुस जाता था जिससे सालों से परेशान वार्ड वासी सोशल मीडिया में अपना गुस्सा निकालते नजर आते थे किंतु वार्ड पार्षद पिंकी अजीत (बबला) चौधरी के माध्यम से नाली का प्रस्ताव रख नगर पालिका में नाली निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है जिसके चलते आज वार्ड वासियों के चेहरे में मुस्कुराहट वापस नजर आई है करोड़ों की लागत से बने भवनों में नालियों का गंदा पानी भरने के कारण बीमारियों का खतरा बना हुआ था पिछले कई सालों से वार्ड वासी पार्षदों के चक्कर लगाते लगाते थक चुके थे किंतु वर्तमान में निर्दलीय पार्षद पिंकी बबला चौधरी के माध्यम से उठाया गया यह सराहनीय कदम की चौतरफा वार्ड वासियों के द्वारा प्रशंसा की जा रही है और कहां जा रहा है कि मिलनसार स्वभाव के धनी पार्षद से जो हमने अपेक्षाएं की थी वह पूर्ण नजर होती दिखाई दे रही है।
इनका कहना है…
हमारे द्वारा चुनाव के पूर्व जो भी वादे किए गए थे वार्ड वासियों से उसको पूर्ण करने में अपना सार्थक प्रयास कर रहे हैं आने वाले समय में भी हमारे द्वारा यह प्रयास जारी रहेगा ।
पिंकी अजीत बबला चौधरी
वार्ड नंबर 9 पार्षद