आयोग पर उठ रहे सवाल—-? महिलाओं पर हो रहे अत्याचार,, ध्यान नहीं दे रहे जवाबदार
रेवांचल टाईम्स – मंडला, सरकार महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही है उनकी सुरक्षा और आत्मसम्मान के लिए लगातार प्रयास कर रही है इसके बावजूद भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है यही वजह है कि दबंग गुंडो के साथ मिलकर महिला की दुकान तोड़कर दुकान को तहस-नहस कर दिया है मामला मध्य प्रदेश के मंडला जिले के तहसील नैनपुर के ग्राम पाठl सिहोरा का है जानकारी के अनुसार ग्राम परसवाड़ा की अनीता यादव पति संजय यादव के द्वारा विगत कई वर्षों से रोजी रोजगार के लिए ग्राम पाठl सिहोरा में जनरल स्टोर्स संचालित किया जा रहा है यहां पर इन्होंने विगत कई वर्षों पूर्व दुकान संचालित किया है यहीं पर पक्का दुकान का निर्माण इनके द्वारा किया जा रहा था जिसे मंडला के कपिल कछवाहा और उनके साथ आए गुंडो ने दिनांक 31 दिसंबर 2023 को सुबह 5:00 बजे दुकान को तोड़ दिया है इस संबंध में पीड़ित महिला ने 100 पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है इस संबंध मैं पुलिस द्वारा सही कार्रवाई की नहीं की गई दोषियों को बचाया गया यह मामला जांच का विषय हो गया है बताया जा रहा है कि मंडला के कपिल कछवाहा द्वारा विगत कई दिनों से महिला को धमका कर दुकान हटाने के लिए कह रहा था इनके द्वारा दुकान नहीं हटाया गया तो स्वयं गुंडो के साथ मिलकर पक्की अर्ध निर्मित दुकान को सबके सामने तोड़ दिया है और महिला को जान से मारने की धमकी दिया है महिला ने बताया कि उनकी एवं पति की जान को खतरा है पीड़ित महिला ने शासन प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही कपिल कछवाहा और उनके साथ आए गुंडो के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जावे पीड़ित महिला ने बताया कि कपिल कछवाहा कहता है कि मेरी जमीन पर दुकान का निर्माण कर रहे हो इन्होंने बताया कि कई बार सीमांकन के लिए कहा गया की सीमांकन कर लीजिए यदि आपकी जमीन पर दुकान का निर्माण हुआ है तो दुकान का कब्जा हटा लेंगे लेकिन बिना सीमांकन कराए मेरी दुकान को तोड़ दिया गया है ग्राम वासियों ने बताया कि कपिल कछवाहा द्वारा द्वारा शासकीय भूमि पर कई दुकानों का निर्माण किया जा रहा है उसी के किनारे पीड़ित महिला ने भी दुकान बना रही थी जिसे कपिल कछवाहा द्वारा तोड़ दिया गया है ग्राम वासियों ने मांग की है कि कपिल कछवाहा द्वारा बनाए जा रहे दुकानों पर रोक लगाई जाए और पीड़ित महिला को शीघ्र न्याय दिया जाए इस पूरे मामले में महिला आयोग व मानव अधिकार आयोग संज्ञान क्यों नहीं ले रहा है या अभी तक क्यों नहीं ले पाया है यह चर्चा का विषय बना हुआ है जबकि इस आशय की खबर लगातार प्रकाशित हो रही है ना तो शासन प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही महिला और मानव अधिकार आयोग इस विषय पर कोई कार्यवाही करने के लिए आगे आ रहा है जिस महिला को न्याय नहीं मिल पा रहा है जब परीक्षा है महिला व मानव अधिकार आयोग दोनों इस विषय पर संज्ञान लें फिलहाल राजस्व कार्यालय नैनपुर में सही सुनवाई नहीं हो रही है महिला के अनुसार पैसों के दम पर उसे एक महीने में चार-चार बार पेशी कराई जा रही है और सही जांच नहीं की जा रही है दोषियों को बचाया जा रहा है जन अपेक्षा है सही जांच कराई जाए।