नैनपुर में धूमधाम से किया गया रावण दहन

12

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। नैनपुर में विजयदशमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इसी के चलते दशहरा उत्सव में जेआरसी ग्राउंड में बने 40 फीट का रावण नगर के लिए एक आकर्षण का केंद्र होता है प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जेट टू जेट एजुकेशन एवं सोशल डेवलपमेंट संगठन के अंतर्गत दशहरा पर्व के उपलक्ष पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां 40 फीट का रावण बनाया गया वही रावण दहन के पूर्व सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन के साथ ही आतिशबाजी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के उपरांत राम परिवार भगवान की झांकी प्रस्तुत की गई तदऊप्रांत रावण दहन हुआ। अहंकार रूपी रावण धू धूकर जल उठा। आसमान रंग बिरंगी आतिशबाजी से जगमा उठा। जहां भारी मात्रा में भीड़ एकत्रित हुई।
दिन भर मौसम साफ होने के बाद अचानक आई बारिश के कारण जहां कार्यक्रम में कुछ व्यवधान उत्पन्न हुआ किंतु बारिश रुकने के बाद फिर कार्यक्रम को देखने जन सैलाब उमर पड़ा। लगभग 11:00 बजे रात रावण दहन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम में नैनपुर पुलिस थाना के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने पुलिस बल तैनात कर अहम भूमिका रही।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.