मिड डे मील में मनमानी चरम पर–? बेहोशी में सरकार…सहायता समूह परेशान
रेवांचल टाईम्स – मंडला, आखिरकार मिड डे मील में मनमानी बंद नहीं हो पा रही है प्रधानमंत्री पोषण आहार कार्यक्रम अंतर्गत मध्य प्रदेश की मंडला जिले में शासन प्रशासन की लापरवाही चरम सीमा पर पहुंच गई है पुराने संख्या के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशन सामग्री दी जा रही है जबकि जुलाई से ही छात्र-छात्राओं की संख्या बड़ी है लेकिन पुराने संख्या के अनुसार ही राशन दिया जा रहा है, पैसे भी कम दिए जा रहे हैं इस आशय की खबर लगातार प्रकाशित की जा रही है उसके बाद भी शासन प्रशासन के कानों में सुनाई नहीं देना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है तत्काल इस संबंध में शासन प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जाए और जुलाई से ही जो राशन एवं पैसा अब तक नई दर्ज संख्या के अनुसार नहीं दिया गया है उसकी भरपाई पूरी कराई जाए और आगामी माह से नई दर्ज संख्या के अनुसार राशन व पैसा दिया जाए बताया जा रहा है कि पैसा भी समय पर जमा नहीं किया जा रहा है। जिससे सहायता समूह परेशान हैं नागरिकों की मांग है की सरकार तत्काल ध्यान दें!