शरद पूर्णिमा में व्रती नगरी पिंडरई में होने जा रहा दो दिवसीय भव्य आयोजन
रेवांचल टाईम्स – मंडला व्रती नगरी पिंडरई में पंचम निर्यापक श्रमण मुनि श्री समता सागर महाराज जी ससंघ का मंगल चातुर्मास मंडला जिले में धर्म प्रभावना का केंद्र बना हुआ है.. इस पावन वर्षायोग के अंतर्गत धरती के भगवान,ब्रह्माण्ड के देवता राष्ट्र हित चिंतक,जन जन के संत परम पूज्य आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महामुनिराज एवं जीवंत समयसार, नवाचार्य श्री समय सागर महाराज जी के अवतरण दिवस में व्रती नगरी में पूज्य मुनि संघ के मंगल सानिध्य में दो दिवसीय भव्य आयोजन होने जा रहा है.. श्री विद्या सागर नवयुवक कमेटी के अध्यक्ष श्रीमान पीयूष जैन ने जानकारी दी कि इस आयोजन में प्रथम दिवस 16 तारीख को 64 ऋद्धि विधान 64 मंडलीय 64 जोड़ों के द्वारा किया जाएगा। द्वितीय दिवस द्व्य आचार्य की पाठशाला परिवार, महिला मंडल, बालिका मंडल के द्वारा सक्रिय पूजन गुरु जी के प्रति भक्ति को दर्शाएगी। इस आयोजन में “एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह की कुलपति आदरणीय श्रीमती सुधा मलैया जी” की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी। रात्रि में पारसनाथ परिषद हाउसिंग बोर्ड कटनी की टीम की आचार्य भगवन के जीवन पर आधारित नाटिका की प्रस्तुति जन जन के आकर्षण का केंद्र बनेगी।
इस दो दिवसीय भव्य आयोजन में सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र जी आस पास के समाज और पंचायत कमेटी को सादर आमंत्रित करते है। समस्त जानकारी साधु सेवा समिति के प्रभारी ऋषभ जैन ने दी।