ट्रायसाईकिल और वैषाखी मिलने पर राजेष हुए अत्यंत प्रसन्न

23

 

मंडला 2 जुलाई 2024

प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में शिकायतों का मौके पर ही निराकरण होने से आवेदक खुशी जाहिर कर रहे हैं। ऐसा ही वाक्या 2 जुलाई 2024 को भी सामने आया। देवरी नारायणगंज निवासी राजेष बर्मन ने जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट को ट्रायसाईकिल और वैशाखी के लिए आवेदन दिया और बताया कि उन्हें दिव्यांगता के कारण चलने-फिरने में बड़ी कठिनाई होती है। मुझे ट्रायसाईकल की आवष्यकता है। इस पर सीईओ जिला पंचायत ने मौके पर ही राजेष को ट्रायसाईकिल और वैशाखी प्रदान की।

ट्रायसाईकिल पाकर राजेश अत्यंत खुश हुए एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांष कूमट से आत्मीय चर्चा करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांष कूमट ने भी राजेष से उनके एवं उनके परिवार के बारे में आत्मीय बात की। राजेष ने इस दौरान जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग को धन्यवाद देते हुए जनसुनवाई कार्यक्रम की सराहना की।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.