विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर संपन्न
मंडला 2 जुलाई 2024
विद्युत उपभोक्ताओं के शिकायतों के निराकरण के लिए 2 जुलाई को विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 66 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता संचा, संधा वृत म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. मंडला ने बताया कि प्रधानमंत्री भारत शासन द्वारा संचालित पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एवं सोलर रूफटॉप कनेक्शनों के सम्बन्ध में म.प्र. शासन ऊर्जा विभाग एवं म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. जबलपुर के निर्देशानुसार मण्डला वृत्त कार्यालय मण्डला में मंगलवार को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 97 आवेदन प्राप्त हुए। 66 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष 31 आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई। शिविर में अधीक्षण अभियन्ता अयूब खान वृत्त मण्डला ने सोलर रूफटॉप कनेक्शन के विषय में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया एवं इससे प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी दी।