अधिकांश ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन में लटका मिलाता है, ताला

3

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले की नैनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत जहरमऊ में आज दिनांक 18/10/2024 पंचायत भवन पर दोपहर 12:30 से ताला लगा हुआ मिला। पंचायत भवन पहुंचने पर ताला लगा हुआ देखकर सरपंच महोदय से फोन के माध्यम से बात की गई तो सरपंच महोदय का कहना था कि आज दिनांक 18/10/2024 दिन शुक्रवार को गांव में किसी की मृत्यु हो गई है और पंचायत के सभी लोग मिट्टी में गए हुए हैं। सरपंच महोदय से पूछा गया कि पंचायत में किसी एक कर्मचारी या भृत्य का होना जरूरी है ताकि पंचायत में आने वाले लोगों की समस्याएं का समाधान हो सके एवं आवेदनों को पंचायत के किसी संबंधित व्यक्ति को दिया जा सके, इस पर भी सरपंच व सचिव महोदय का गोल-गोल जवाब मिला। गांव में हुई मृत्यु कि जब जानकारी जब गांव में पता किया गया तो कुछ लोगो से पता चला कि यहां पर किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है। सरपंच व सचिव द्वारा पंचायत में ताला लगे रहने के कारण को छुपाने के लिए किसी की मृत्यु हो गई है का झूठा बहाना बनाकर गुमराह किया गया। इसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नैनपुर को फोन के माध्यम से पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई तो उनका कहना था कि मैं सरपंच एवं सचिव से बात करके आपको जानकारी देता हूं , पर उनके द्वारा भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई न ही रिटर्न कॉल आया। यह नाटकीय खेल एक से डेढ़ घंटे चलने के बाद भृत्य का आगमन होता है और उससे पूछा जाता है कि आप कहां गए थे किसकी मिट्टी में गए हुए थे तो वह कहता है कि मैं तो खेत पर काम करवाने गया हुआ था। जहां प्रशासन द्वारा पंचायत भवन में कर्मचारीओ को पंचायत भवन कितने समय से कब तक खोल कर रखना है, इस नियम की यहां पर धज्जियां उड़ते हुए ग्राम पंचायत जहरमऊ जनपद पंचायत नैनपुर कर्मचारी एवं पदाधिकारी गण। अब देखना यह है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा इन पर क्या एक्शन लिया जाता है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.