अंजनिया क्षेत्र में बारिश की मार से नदी नाले उफान पर तस्वीरों में देखें हालात

35

दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनिया मंडला जिले में हो रही बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है..उक्त दौरान बिछिया विकासखंड अंतर्गत कई गांवों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से जल भराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है l इससे कई गांवों के लिए सड़क से संपर्क टूट गया हैl पुल पुलिया के ऊपर से लगभग 6 फीट पानी बह रहा है l इधर अंजनिया से बम्हनी मार्ग में कछुटिया नाला और उधर झिगरघाट का सुरपन पुल में कमर ऊपर से पानी बहता दिखाई दे रहा है जहां यह मार्ग पूरी तरह से बंद है l माँद से कांसखेड़ा होते हुए कान्हा नेशनल पार्क पहुंचने वाला मार्ग भी इधर कांसखेड़ा के नजदीक सुरपन नदी के आ जाने से पूरी तरह अवरुद्ध है l इससे पुलिया के ऊपर बनी मंदिर पानी के जलस्तर से डूब गई है l दूसरी तरफ सरई टोला नरैनी पहुंचने वाला मार्ग छिद्धि नाला और सुरपन नदी के आ जाने से इन गांव से जाने के लिएl संपर्क टूट गए हैं l मटियारी डैम का जलस्तर बनने के कारण प्रभावित गांव में पानी भर गया है.. हालात यह है कि वहां के लोग पड़ोशी के घर में पनाह लेने मजबूर हैं
इसके अलावा मटियारी जलाशय के गेट 75.75 सेंटीमीटर खोल दिए गए हैं l

Leave A Reply

Your email address will not be published.