बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस…

32

दैनिक रेवाचल टाइम्स – 75वा गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व जहां पूरे देश मनाया गया इसी कड़ी में पी एम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरा पलारी में भी बड़े ही हर्ष, उल्लास, उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा धार्मिक एवं राष्ट्रीय गीतों पर नृत्य ,नाटक मंचन एवं भाषण प्रस्तुत किया गया छोटे-छोटे बच्चों की झांकियां, नृत्य, गीत ,नाटक मंचन ने दर्शकों के मन को मोह लिया इस दौरान बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला बच्चों के नृत्य गीतों पर खुश होकर उनके उत्साहवर्धन हेतु स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चों के अभिभावकों ने पारितोषिक वितरण किए साथ विद्यालय के प्राचार्य एवं विद्यालय के सेवा निवृत शिक्षक श्री बालकृष्ण त्रिपाठी द्वारा 10वीं 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर परिवार, विद्यालय एवं जिले को गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थियों को नगद राशि ,प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक देकर उनका उत्साहवर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई
इस दौरान कार्यक्रम में क्षेत्र से आए हुए गणमान्य नागरिक जीवनलाल ठाकुर , डॉ एसपी जयसवाल , सेवानिवृत शिक्षक लेखराम डहेरिया,सर्व व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप अवधवाल, पूर्व उपाध्यक्ष नारायण प्रसाद साहू, आर आर गोल्हानी ,डॉ साजिद गोरी ,पत्रकार सदर खान सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावक बंधु छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा नवयुवक मंडल राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं पत्रकार मनोज ठाकुर द्वारा कहा गया कि संस्कार के बिना शिक्षा अधूरी है बच्चों को अपने मंजिल एवं लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बच्चों में सर्वांगीण विकास होना जरूरी है जिन विद्यार्थियों के जीवन में संस्कार नहीं है तो उनकी शिक्षा का कोई महत्व नहीं है उपस्थित छात्राओं को नारायण साहू जी एवं सेवा निवृत शिक्षक लेखराम डहेरिया द्वारा भी संबोधित किया गया कार्यक्रम में सफल मंच संचालन शिक्षक दिनेश दुबे द्वारा किया गया एवं आभार विद्यालय के प्रचार महोदय द्वारा किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.