सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन से संबंधित बैठक आज 8 जनवरी को
रेवांचल टाईम्स – मंडला, सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन से संबंधित आवश्यक बैठक 8 जनवरी को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शाश्वत सिंह मीना की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी वरकड़े ने बताया कि 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस ’युवा दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिले के समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, आश्रम शालाओं, पंचायतों में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम एवं स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी, शैक्षिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस आयोजन में स्वयंसेवी संगठनों तथा आम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विशिष्ट प्रयास किया जायेगा।