फिल्म कलाकार बनने का बेहतर अवसर देने 11 जनवरी 2026 को मण्डला आएगी मुंबई की फिल्म कंपनी
,,अब मिलेगा आपको भी राष्ट्रीय फिल्मों में काम करने का मौका,,,
_कला का जौहर दिखाकर बड़े पर्दों तक पहुंचने ऑडिशन के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना होगा जरूरी_
रेवांचल टाईम्स – मण्डला, वानी धुर्वे फिल्म प्रोडक्शन हाउस सिवनी के बैनर तले बन रही राष्ट्रीय फिल्म जो चार भाषा में रिलीज होगी, हिंदी, तेलगु मलयालम, कानड़”आंचलिक लेडी” ,,जल जंगल जमीन,, टीवी सीरिया,,, जय भीम,,के लिए ऑडिशन का आयोजन किया जा रहा है। यह ऑडिशन 11 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे से मण्डला के महाराजपुर संगम के नजदीक स्थित आदिवासी धर्म शाला में आयोजित किया जाएगा।ऑडिशन में भाग लेने के लिए इच्छुक अभिनेता, अभिनेत्री, डांसर, सिंगर, राइटर, एक्टर,,संगीतकार, और अन्य कलाकार अपना ऑडिशन दे सकते हैं।
ऑडिशन शुल्क: 500 रुपये के साथ रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है।अधिक जानकारी के लिए फिल्म प्रोडयूसर डॉ हीरा धुर्वे के मोबाइल नंबर 7610113014 और प्रमोद वासुकी के मोबाइल नंबर 7999248862 पर संपर्क किया जा सकता है। अच्छा प्रदर्शन करने वालों को बड़े पर्दे पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर अवसर मिल सकता है।
सहयोगी
पी.डी.खैरवार, मण्डला।