पेसा एक्ट अंतर्गत ग्राम सभा का आयोजन किया गया

69

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला आज दिनांक 26/10/2024 को ग्राम पंचायत बरबसपुर जनपद पंचायत बिछिया में पेसा ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष कोशलाधीश पन्द्रे को बनाया गया।ग्राम सभा के अध्यक्ष की अनुमति से कार्यवाही प्रारंभ कि गई।जिसमें पेसा ब्लॉक समन्वयक सोनू लाल मरावी द्वारा पेसा कानून के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।एवं पारम्परिक ग्राम सभा, ग्राम सभा के अधिकार व पांच 1.जंगल,2.जल 3. जमीन 4. संस्कृति व रूढ़ि रीति रिवाज परम्पराओ को संरक्षण करने का अधिकार 5. श्रम शक्ति का अधिकार के बारे में बतलाया गया। एवं विशेष रूप से खान एवं खनिज पर चर्चा किया गया।एवं पेसा ग्राम सभा अंतर्गत समितिया बनाई गई है।जिसमें 1.शांति एवं विवाद निवारण समिति.2.तदर्थ समिति 3.मादक पदार्थ नियंत्रण समिति 4. मातृ सहयोगनी समिति 5. खान एवं खनिज समिति 6.तेंदू पत्ता संग्रहण समिति आदि समितिया बनाई गई एवं जानकारी दी गई।साथ ही जिला समन्वयक सोमेंद्र कुशराम जी द्वारा भी समितियों के कार्यो पर चर्चा किया गया।एवं ग्राम की आय कैसे बढ़े व स्वाबलंबी आदर्श ग्राम कैसे होगा।इस पर जानकारी दी गई।


आज के इस बैठक में माननीय जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम ,सरपंच गोलू राम मरावी जिला पेसा समन्वयक सोमेंद्र कुशराम, प्रतीक उइके ग्राम पंचायत सचिव चंद्रकांत जंघेला जी,ग्राम रोजगार सहायक शिखा झारिया,ग्राम सभा पेसा मोबिलाईज़र बिंदुश्री आर्मो,
रामकुमार तेकाम,कोदू लाल परते, राजा राम यादव,मणि शंकर सिरसाम, ओम प्रकश झरिया,रामशंकर झरिया निरंदा तेकाम, मीना तेकाम सुख़वती परते फूल वती मरावी शशि झारिया राशि झरिया एवं ग्राम सभा में पटवारी जी अन्य मतदाता उपस्थित हुए ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.