कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी 48 लोगों की समस्याएं… प्रीति को तत्काल मिला स्वीकृति आदेश…ललित को मिला आर्थिक सहायता का लाभ…टीकाराम को तत्काल मिला श्रवण यंत्र
कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी 48 लोगों की समस्याएं
मंडला 29 अक्टूबर 2024
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने योजना भवन के सभाकक्ष में जनसुनवाई के दौरान 48 आवेदकों की समस्याएं सुनते हुए उनके निराकरण की पहल की। कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदनकर्ता को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवेदन का समय-सीमा में समुचित निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से भी अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन, जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, लालशाह जगेत सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। संपन्न हुई जनसुनवाई में ग्राम पंचायत कामता माल निवासी लखनलाल ने अनावेदक द्वारा कब्जा कर बुआई किए जाने के संबंध में, ग्राम देवदरा निवासी श्यामलाल झारिया ने आदेश की संपूर्ण दस्तावेज दिलाने, ग्राम औघटखपरी निवासी श्वेतल ने आशा कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति दिलाने के संबंध में, ग्राम बिनैका निवासी विद्युत बिल अत्यधिक आने पर जांच के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए गए।
प्रीति को तत्काल मिला स्वीकृति आदेश
मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिले के ग्राम गुरारखेड़ा निवासी प्रीति भारतीय ने जनसुनवाई का विधवा पेंशन योजना का लाभ दिलाने के संबंध कलेक्टर को आवेदन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सामाजिक न्याय विभाग को आवेदन की पात्रता का परीक्षण कराते हुए तत्काल प्रीति को मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना के तहत स्वीकृति आदेश प्रदान किया। प्रीति कहती हैं कि जनसुनवाई में मेरी पेंशन की समस्या का निराकरण हो जाने से मैं अत्यंत खुश हूं और अगले महीने से मेरे बैंक खाते में सीधे पेंशन की राशि प्रदान की जाएगी। जिससे परिवार के जीवनयापन में मददगार साबित होगी। प्रीति ने जिला प्रशासन एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
ललित को मिला आर्थिक सहायता का लाभ
प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर शिकायतों का मौके पर ही निराकरण होने से आवेदक खुशी जाहिर कर रहे हैं। 29 अक्टूबर 2024 को सम्पन्न हुई जनसुनवाई में जिले के सरदार पटेल वार्ड निवासी ललित साहू ने कलेक्टर को आवेदन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से आवेदक ललित को तत्काल 2 हजार 1 सौ रूपए की सहायता उपलब्ध कराई। साथ ही हर घर दीवाली कार्यक्रम के तहत उपहार भेंट कर दीवाली की शुभकामनाएं दी। ललित साहू ने जिला प्रशासन की इस संवेदनशील सहायता के लिए आभार व्यक्त किया है।
टीकाराम को तत्काल मिला श्रवण यंत्र
जिले के जिला योजना भवन में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जनसुनवाई में पहंुचे नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जा रहा है। जनसुनवाई में जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप तत्काल सहायता भी उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंडला विकासखंड के बरगवां निवासी टीकाराम जंघेला ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर सोमेश मिश्रा के समक्ष श्रवण यंत्र दिलाने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर तत्काल श्रवण यंत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। मौके पर ही श्रवण यंत्र पाकर टीकाराम कहते हैं कि जनसुनवाई में आकर मैंने तुरंत ही श्रवण यंत्र प्राप्त कर लिया तथा अब मुझे सुनने में आसानी होगी एवं मैं अपने दैनिक कार्य भी बड़ी आसानी से कर पाऊंगा।